आरडीएक्स युक्त आईईडी बरामद होने के बाद आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को आरडीएक्स युक्त संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

चंडीगढ़, 13 अप्रैल : पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को आरडीएक्स युक्त संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है. यादव ने कहा कि वे जर्मनी में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य हैं. ढिल्लों गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है.

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जर्मनी में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख गुर्गों जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार करके क्षेत्र में शांति व सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश विफल कर दी.” यह भी पढ़ें : Metro Signboard in Marathi: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विरोध के बाद MMRDA ने उठाया बड़ा कदम, डोंबिवली के मेट्रो रूट के साइनबोर्ड को मराठी में बदलना किया शुरू

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स युक्त 2.8 किलोग्राम आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है.उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आईईडी आतंकवादी हमले के लिए बनाया गया था. यादव ने कहा कि एनआईए ने ढिल्लों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Share Now

\