दिल्ली में टीएमसी विधायक की पत्नी का बैग चुराने के आरोप में 'ठक ठक' गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये

दक्षिण दिल्ली में एक फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी का बैग चोरी करने के आरोप में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को पकड़ लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 25 जुलाई : दक्षिण दिल्ली में एक फ्लाईओवर के पास तृणमूल कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी का बैग चोरी करने के आरोप में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को पकड़ लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास गुप्ता की पत्नी की कार से करीब दो लाख रुपये नकद, एक सोने का सिक्का और उनके दस्तावेज चोरी हो गए थे. यह भी पढ़ें : Delhi: आम नागरिकों को राहत, 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो-डीटीसी बसें, स्पा सेंटर खोलने की भी इजाजत

पश्चिम बंगाल के जोरासांको विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली की लोधी कॉलोनी के एक होटल में ठहरे हुए हैं. पुलिस ने छानबीन कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान राहुल (24) और 12 वर्षीय एक लड़के के रूप में हुई है.

Share Now

\