देश की खबरें | दिल्ली में बवाना गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से बवाना गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राकेश (48) और अखिल (28) को बुधवार को चाणक्य पैलेस इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के अनुसार पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान तीन देसी पिस्तौल, एक अत्याधुनिक बंदूक और चार कारतूस बरामद किए।

अधिकारी ने बताया कि हत्या के एक मामले में पैरोल की शर्तों का उल्लंघन करके फरार हुआ राकेश डकैती और जबरन वसूली समेत आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि राकेश ने शुरू में अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध किया था, लेकिन बाद में वह पैसा कमाने के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा।

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य अखिल के खिलाफ हत्या और डकैती समेत 12 मामले दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)