गिरिडीह, 13 अक्टूबर झारखंड के दो जिलो में करंट लगने की अलग अलग घटनाओं में एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोदिह गांव में ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार (हाई टेंशन वायर) के संपर्क में आने से मंगलवार को एक मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़े | Dumka bypoll 2020: झारखंड के दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवार लुईस मरांडी ने भरा नामांकन.
पुलिस ने बताया कि फुरसोदिह गांव में एक घर में काम के दौरान राजमिस्त्री छड़ सीधा कर रहा था और इसी दौरान छड़ का सम्पर्क ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से हो गया जिससे मिस्त्री और एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये।
मृतक मिस्त्री की पहचान जमुना मंडल के रूप में हुई है। मृत श्रमिक की पहचान नहीं की जा सकी है।
इस बीच पुलिस ने बताया कि पलामू जिले के पांकी थानान्तर्गत बहेरा गांव में मंगलवार शाम करंट लगने से सोलह वर्षीय अंजलि कुमारी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशोरी दीपावली के मौके पर अपने घर में दीवार की सफाई कर रही थी तभी उसका हाथ नंगे बिजली के तार को स्पर्श कर गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सं. इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)