देश की खबरें | कोझिकोड में बस दुर्घटना में दो की मौत, कई घायल

कोझिकोड (केरल), आठ अक्टूबर केरल के कोझिकोड में करीब 50 यात्रियों को ले जा रही कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस मंगलवार को थिरुवंबाडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं में से एक की आयु 63 और दूसरी की आयु 75 वर्ष थी।

पुलिस ने बताया कि बस सड़क किनारे एक दीवार से टकराई और पास की एक नदी में पलट गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई और सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उसने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

तिरुवम्बाडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)