देश की खबरें | लद्दाख में दुर्घटना में दो जेसीओ की गयी जान, सेना ने दी श्रद्धांजलि

लेह, 18 फरवरी लद्दाख में एक दुर्घटना में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सेना ने कर्तव्य पालन के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक अधिकारी ने बताया कि न्योमा इलाके में एक कैंप में पानी की टंकी फटने से सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार की मौत हो गई। यह क्षेत्र लेह से 150 किलोमीटर दूर दक्षिणी लद्दाख में स्थित है।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।

उत्तरी कमान ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "लेफ्टिनेंट जनरल कुमार और ध्रुव कमान के सभी सैनिक लद्दाख में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं।"

लेह स्थित आग और रोष बल ने दोनों जेसीओ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "जनरल ऑफिसर कमांडिंग, आग और रोष बल और सभी रैंक सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं और इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)