देश की खबरें | पहलगाम हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश में दो घंटे का बंद, कई शहरों में बंद रहे बाजार

शिमला, 24 अप्रैल दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में दो घंटे का बंद रखा गया।

शिमला व्यापार मंडल ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखा।

मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट एक घास के मैदान में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

मंडल के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हमीरपुर में लोग सड़कों पर उतर आए और मारे गए लोगों के सम्मान में जयकारे लगाते हुए गांधी चौक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया।

इस विरोध प्रदर्शन में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और आशीष शर्मा तथा सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा भी मौजूद थे।

हमीरपुर में बंद का आह्वान हिंदू संगठनों और स्थानीय व्यापार मंडलों द्वारा किया गया था।

पहलगाम आतंकी हमला करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए हमीरपुर जिला आयुक्त के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा गया।

विश्व हिंदू परिषद के राज्य सह सचिव पंकज भारतीय ने दावा किया कि बंद शांतिपूर्ण रहा।

बिलासपुर में बाजार बंद रहे और लोग सड़कों पर उतर आए।

इसी तरह के विरोध प्रदर्शन चंबा और मंडी सहित अन्य स्थानों पर भी हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)