देश की खबरें | दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलोग्राम गांजा बरामद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), नौ नवंबर नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से करीब ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: इंदौर में अपनी पंसद के लड़के से शादी करने के लिए होर्डिंग पर जा बैठी लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे काफी दिनों से गाजा बेचने के धंधे में संलिप्त हैं।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बोटैनिकल गार्डन के पास एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया।

यह भी पढ़े | एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स को राइट इश्यू से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी.

उन्होंने बताया कि आरोपी को गांजा बेचने के मामले में पुलिस ने नवंबर माह में पकड़ा था और जमानत पर छूटने के बाद वह दोबारा गांजा बेच रहा था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)