देश की खबरें | रिश्वतखोरी के मामले में दो सरकारी अधिकारी और एक दलाल गिरफ्तार

जयपुर, 13 अप्रैल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर दो सरकारी अधिकारी और एक दलाल को कथित रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बी. एल. सोनी ने एक बयान में बताया कि हनुमानगढ़ के भादारा में जल संसाधन विभाग के सिचांई पटवारी को पानी की बारी को परिवादी के नाम परिवर्तित करने की एवज में दलाल के जरिये 15,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी विनोद कुमार और दलाल गोविंद राम ने परिवादी से 20,000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

बांसवाडा के कलिंजरा थाने में तैनात आरोपी हेड कांस्टेबल श्रीलाल को परिवादी के खिलाफ एक दर्ज शिकायत को हल्का करने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)