चंडीगढ़, 22 नवंबर पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बुधवार को दो ड्रोन और छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के अटारी गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उन्हें खेत से एक बैग मिला जिसमें हेरोइन के पांच पैकेट थे, जिनका कुल वजन 5.290 किलोग्राम था।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए तरनतारन के राजोके गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने एक खेत से चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर (एक प्रकार का ड्रोन) और 524 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।
एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन के मियांवाला गांव के पास एक ड्रोन को मार गिराया। तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने एक खेत से ड्रोन और एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की, जिसमें 534 ग्राम हेरोइन था।
बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, ‘‘ ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की एक और कोशिश को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)