नयी दिल्ली: लकी ड्रॉ के बहाने कथित तौर पर लगभग 800 लोगों को ठगने वाले एक गिरोह में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी सनी गोयल (28) और रोहिणी निवासी सज्जन कुमार (34) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि वे दोनों 'प्राइम डील' नाम की कंपनी से जुड़े थे. वे विभिन्न राज्यों के मोबाइल फोन नंबर प्राप्त कर लोगों को फोन कर लकी ड्रॉ उपहार देने का वादा कर बुलाते थे. उसके बाद वे उनका पता और पिनकोड प्राप्त करने के बाद, उस व्यक्ति को कहते थे कि उन्हें एक पार्सल भेजा जाएगा और उन्हें इसके लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा.
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे वादा किए गए उपहार को भेजने के बजाय, बेल्ट, बटुआ या इसी तरह की सस्ती वस्तुएं भेजते थे. पुलिस को रमेश पांडे नाम के एक व्यक्ति की शिकायत मिलने के बाद मामला प्रकाश में आया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)