नयी दिल्ली,15 अगस्त दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना सुबह सात बजकर 30 मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त दीपक के तौर पर की गई है जो यहां रह रहा था, वहीं मृतक महिला की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया,‘‘ चार मंजिला होटल में आग लगने की सूचना हमें सुबह सात बज कर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद अग्निशमन की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह इमारत झारखंड के रांची के रहने वाले सिद्धार्थ और करुणा की है, लेकिन द्वारका सेक्टर-8 में श्री कृष्णा ओयो होटल का संचालन सुनील गुप्ता कर रहा था और उसने आगे इसे दशरथपुरी के हर्षित को दिया हुआ था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जब हमारा दल घटनास्थल पर पहुंचा, वहां होटल का कोई भी कर्मचारी नहीं था। इसके बाद एफएसएल तथा अपराध दल को भी वहां बुलाया गया। आग बुझाने के बाद दो शव सीढ़ियों पर पाए गए। दोनों शवों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।’’
उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि इसी होटल के खिलाफ पहले भी दो बार दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई हो चुकी है और इसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188के तहत मामला भी दर्ज है।
प्रत्यक्षदर्शी लोकेश (21) ने पुलिस को बताया कि आधीरात के करीब शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके आधे घंटे बाद बिजली आई।
उसने पुलिस से कहा,‘‘ जब मैं सुबह सात बजे उठा तो देखा की होटल में घना धुंआ था। होटल के भूतल और रिसेप्शन वाले स्थान पर आग लगी हुई थी। ’’
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, ‘‘द्वारका दक्षिण पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)