काठमांडू, नौ जुलाई नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में कई मकान ढहने से एक बच्चे समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लापता हो गए हैं।
यह घटना जिले के अरानिको राजमार्ग में हुई जहां स्थानीय जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ गया।
यह भी पढ़े | मुस्लिम महिला ने अपने कप पर ISIS लिखे जाने पर Starbucks के खिलाफ किया केस, लगाया भेदभाव का आरोप.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘दो शव बरामद किए गए हैं जबकि बहराबाइस नगरपालिका क्षेत्र के जम्बू इलाके में स्थानीय जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ने से कम से कम 18 अन्य लापता हो गए।’’
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय निहेश बासनेट और उसकी तीन साल की बेटी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़े | अमेरिका ने भारत को सराहा और चीन को कोसा, कहा- सीमा पर ड्रैगन की दुस्साहस का दिया माकूल जवाब.
अधिकारी ने बताया कि नेपाली सेना ने घटना में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए काठमांडू लाने के वास्ते एक हेलीकॉप्टर को काम पर लगाया है।
इस बीच, नेपाल मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)