वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने बुधवार को एक बार फिर चीन (चीन) की आलोचना की और कहा कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन का बखूबी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि शायद ही चीन का कोई ऐसा पड़ोसी देश है, जिसके साथ उसका सीमा विवाद नहीं है.
एलएसी के करीब पूर्वी लद्दाख में पिछले महीने पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ हुई हिंसक झड़प को याद करते हुए माइक पोम्पियो ने कहा कि सीमा पर चीनी आक्रामकता को लेकर मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कई बार बात की है. चीनी ने अविश्वसनीय रूप से आक्रामक कार्रवाई की और भारत ने बढ़िया जवाब दिया. पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी की पुष्टि करेंगे भारतीय एवं चीनी बल
I have spoken with Foreign Minister S Jaishankar a number of times about this. Chinese took incredibly aggressive actions and Indians have done their best to respond to that: Mike Pompeo, US Secretary of State on India-China border tensions pic.twitter.com/NcoAhcWt2n
— ANI (@ANI) July 8, 2020
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत द्वारा टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया था और कहा था कि अमेरिका भी चीनी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. कोरोना महामारी: चीन ने WHO से संबंध तोड़ने को लेकर अमेरिका की आलोचना की
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है. दोनों के बीच स्थिति 15 जून को इतनी बिगड़ गई थी कि गलवान घाटी में दोनों ओर के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए हालांकि चीन ने पीएलए जवानों के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. पीएलए के सैनिक पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 और 15 से करीब 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं, जबकि हॉट स्प्रिंग्स में पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही है.