विदेश की खबरें | दो दिवसीय गाजा युद्ध संघर्ष विराम वार्ता समाप्त हई : मध्यस्थ
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अमेरिका, मिस्र और कतर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वार्ता रचनात्मक थी और सकारात्मक माहौल में हुई। उन्होंने दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव पेश किया और आने वाले दिनों में इसे लागू करने के विवरण पर काम करना जारी रखने की उम्मीद जताई।

बयान के मुताबिक, संघर्षविराम वार्ता का यह नया दौर बृहस्पतिवार को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य 10 महीने से जारी युद्ध को रोकना और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना था।

इस संभावित समझौते को बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में तब्दील होने से रोकने की सबसे अच्छी उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है। वार्ता में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं होने वाले हमास ने इजराइल पर पिछले प्रस्ताव में नयीं मांगें शामिल करने का आरोप लगाया।

इस प्रस्ताव को अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त था, जिस पर हमास ने सैद्धांतिक रूप से सहमति जाहिर की थी।

राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 31 मई को घोषित योजना पर दोनों पक्ष (इजराइल और हमास) सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए थे हालांकि हमास ने प्रस्ताव में संशोधनों की जरूरत बताई थी जबकि इजराइल ने स्पष्टीकरण का सुझाव दिया था, जिसकी वजह से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर समझौते को अंतिम रूप न दिये जाने का आरोप लगाया था।

मध्यस्थों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बाइडन द्वारा निर्धारित योजना के अनुरूप दोनों पक्षों के समक्ष एक प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाएगा और अंतर को पाटने का काम करेगा।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में 40,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत का आंकड़ा पार हो जाने के बाद इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए संघर्षविराम का यह नया प्रयास किया गया है। हालांकि ऐसी आशंका बरकरार है कि ईरान और हिजबुल्ला (लेबनान में) के उग्रवादी अपने शीर्ष नेताओं की हत्याओं का बदला लेने के लिए इजराइल पर हमला कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों का मानना ​​है कि तनाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका इजराइल और हमास के बीच समझौता होगा, जिससे लड़ाई रुकेगी और इजराइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित होगी।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और फ्रांस के विदेश मंत्री स्टीफन सेजॉर्न शुक्रवार को इजराइल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज से मुलाकात के बाद आशान्वित नजर आए।

लैमी ने कहा कि इजराइली अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्हें (अधिकारियों को) उम्मीद है कि समझौते पर मुहर लगने वाली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)