देश की खबरें | ठाणे में अवैध तरीके से रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

ठाणे, 18 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध तरीके से रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों यहां भिवंडी में नल ठीक करने का काम करते थे।

भिवंडी शहर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भिवंडी के इंदिरा नगर इलाके में खोका परिसर में छापा मारा और एक मकान में किराए पर रह रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि दोनों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)