जयपुर, 10 मई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को जयपुर में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सहित दो लोगों को 10 हजार रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की ओर से जारी बयान के अनुसार, टीम ने जयपुर शहर के तूंगा थाने में तैनात एएसआई छाजूलाल और उसके सहयोगी दीपक सिंह (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया है।
परिवादी द्वारा शिकायत दी गई है कि उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में मदद करने के एवज में आरोपी छाजूलाल द्वारा दीपक सिंह के माध्यम से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।
ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को आरोपी दीपक सिंह को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी एएसआई छाजूलाल शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी एएसआई ने परिवादी की गिरफ्तारी के समय
तलाशी में मिले 10 हजार रुपये पहले ही रिश्वत के रूप में ले लिए थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)