मंगलुरु, 23 जून मंगलुरु से लगभग सौ किलोमीटर दूर उडुपी पुलिस ने मवेशी चोरी और अवैध रूप से मांस का परिवहन करने के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि कारकल पुलिस ने एक स्थानीय पशु देखभाल केंद्र से मवेशी चोरी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मूडबिद्री निवासी सलीम (38) के रूप में हुई है.
आरोप है कि उसने 16 जून को तड़के कारकल तालुक के बाजागोली स्थित अहिंसा एनिमल केयर ट्रस्ट से तीन गायें चुराई थीं. चोरी किए गए मवेशियों की कीमत लगभग 10,000 रूपये बताई जा रही है. इन पशुओं को एक वाहन में लादकर ले जाया गया था.शिकायत के बाद पुलिस ने कारकल ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया और चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया.ये भी पढ़े:गजब! लखनऊ में नशे में धुत होकर चोरी करने एक घर में घुसा चोर, AC की ठंडी हवा पाकर सो गया, आंख खुली तो देखा सामने खड़ी थी पुलिस
उडुपी के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर के अनुसार इस मामले में दो और संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.एक अन्य घटना में शनिवार को अब्दुल रहीम (35) को बिना उचित दस्तावेजों के 25 किलोग्राम मांस का परिवहन करते हुए हिरासत में लिया गया. इस मांस की कीमत लगभग 7,500 रूपये है.
यह घटना मुल्लिकट्टे-गंगोली सड़क पर होसाडू गांव में गुहेश्वर मंदिर चौराहे के पास हुई.आरोपी स्कूटर पर था तभी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके वाहन और मांस को जब्त कर लिया.
जांच में पता चला है कि रहीम संभवत: 18 जून को केईबी कार्यालय के पास मवेशी चोरी के एक असफल मामले में भी शामिल है.इस संबंध में गंगोली पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY