पणजी, 17 अक्टूबर गोवा में पणजी के पास एक गांव में एक स्थानीय कार्यकर्ता को कथित तौर पर आग से जला देने के आरोप में महाराष्ट्र से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की सहायता से मापुसा के रहने वाले श्रीकांत बदिगार और प्रशांत भूषण दाभोलकर को सिंधुदुर्ग तालुका के तलरे गांव से शुक्रवार की रात को पकड़ा गया।
आरोपियों ने टोरडा गांव में कथित तौर पर एक स्थानीय कार्यकर्ता विलास मेथर को बुधवार को आग लगा दी थी जिसके अगले दिन गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े | Greater Noida: भट्टा पारसोल में हवा में उड़ता नजर आया Iron Man, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला.
अधिकारी ने कहा कि अपराध के उद्देश्य का अभी पता नहीं चल पाया है।
इस बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।
सावंत ने ट्वीट किया, “गोवा पुलिस ने पोरवोरिम हत्याकांड में संदिग्ध का पता लगाकर और उसे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में त्वरित कार्रवाई कर पकड़ने का प्रशंसनीय कार्य किया है। जब तक इस मामले का मुख्य षड्यंत्रकारी पकड़ा नहीं जाता, तब तक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)