देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अल-बद्र के आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, छह लाख रुपये जब्त
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 15 सितंबर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के दो भूमिगत सहयोगियों को गिरफ्तार कर छह लाख रुपये जब्त किये हैं, जिन्हें आतंकवादी संगठन अल-बद्र को दिया जाना था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''पुलिस और सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह लाढू क्रॉसिंग पर आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जब वे दोनों स्कूटर पर शोपियां जिले से पुलवामा के ख्रू इलाके में आ रहे थे।''

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks Modi Govt Over LAC Standoff: राहुल गांधी ने कहा, रक्षामंत्री के बयान से साफ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रईस-उल-हसन और मुश्ताक अहमद मीर के रूप में हुई है। दोनों जिले के अवंतीपुरा इलाके के निवासी हैं।

अधिकारी ने कहा कि उनके पास से प्रतिबंधित संगठन अल बद्र से संबंधित सामग्री मिली है, जिसमें छह लाख रुपये की भारतीय मुद्रा भी शामिल है।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना महामारी को लेकर हरियाणा कंट्रोलिंग अथॉरिटी का बड़ा फैसला, प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंसधारकों की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ाई.

उन्होंने कहा कि अपराध के लिये इस्तेमाल किया गया स्कूटर भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही इस संबंध में ख्रू थाने में गैर-कानूनी गतिविधियां कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि गंदेरबल जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किये गए मॉड्यूल के सदस्यों को उनके पाकिस्तानी आकाओं ने आतंकवाद में शामिल होने और इलाके के सुरक्षा बलों पर हमले करने का निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा, ''पूछताछ के दौरान तीनों ने तीन हथगोलों के बारे में बताया, जिन्हें उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)