देश की खबरें | बिकरू पुलिस मुठभेड. में वांछित दो अभियुक्तों ने आत्मसर्मपण किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कानपुर, 20 अगस्त बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में पुलिस दबिश के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित दो इनामी अभियुक्तों ने बुधवार को कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी के मुताबिक अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़े | COVID-19 Peak in India: भारत में कब चरम पर पहुंचेगा कोरोना वायरस का प्रकोप?.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिकरू कांड के आरोपी विष्णु पाल सिंह उर्फ जिलेदार (ग्राम प्रधान) और शिवम दुबे ने कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत(उप्र डकैत-प्रभावित क्षेत्र) के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया । इन दोनों पर पचास हजार रूपये का इनाम घोषित था ।

श्रीवस्तव ने बताया कि इन दोनों की रिमांड हासिल कर पुलिस बिकरू कांड को लेकर पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़े | Modi Government’s Gift To Sugarcane Farmers: मोदी सरकार की किसानों को सौगात, गन्ने के दाम में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि.

एक अधिकारी ने बताया कि दस दिन पहले उप्र एसटीएफ ने शिवम के पिता बाल गोविंद को चित्रकूट के कर्वी इलाके से गिरफतार किया था । बाल गोविंद की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस शिवम और विष्णुपाल की तलाश में थी ।

दो तीन जुलाई की रात चौबेपुर के बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसाकर एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। कुछ दिनों बाद विकास दुबे भी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ में मारा गया था ।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)