जरुरी जानकारी | ट्विटर ’ब्लू टिक’ देने की सेवा फिर शुरू करेगी

ट्विटर ने कहा कि उपयोगकर्ता सोमवार से ‘ट्विटर ब्लू’ की सदस्यता खरीद सकेंगे जिसमें उन्हें ब्लू चेकमार्क (बैज) के साथ-साथ विशेष सुविधाएं मिलेंगी।

ब्लू चेकमार्क कंपनियों, सेलिब्रिटी, सरकारी प्रतिष्ठानों और पत्रकारों को इस मंच द्वारा सत्यापन के बाद दिया जाता है। हालांकि, उद्योगपति एलन मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद नई व्यवस्था शुरू की है, जिसमें प्रत्येक महीने आठ डॉलर का भुगतान करने पर कोई भी व्यक्ति ‘ब्लू चेक’ पा सकता है।

लेकिन इसके फर्जी खातों की बाढ़ सी आ गई जिनमें एलन मस्क के टेस्ला और स्पेसएक्स के भी फर्जी खाते थे। जिसके बाद ट्विटर को सेवा को शुरू करने के कुछ ही दिन बाद निलंबित भी करना पड़ा।

अब यह सेवा वेब उपयोगकर्ताओं को आठ डॉलर प्रतिमाह में और आईफोन उपयोगकर्ताओं को 11 डॉलर प्रतिमाह में मिलेगी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)