जरुरी जानकारी | टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में 3.58 प्रतिशत घटकर 2,42,012 इकाई पर

नयी दिल्ली, दो जनवरी वाहन कंपनी टीवीएस मोटर की इस साल दिसंबर में कुल बिक्री 3.58 प्रतिशत घटकर 2,42,012 इकाई पर आ गयी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टीवीएस मोटर ने बयान में कहा कि उसने दिसंबर, 2021 में 2,50,993 इकाइयां बेची थीं।

हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 1,61,369 इकाई हो गयी। इसने इससे एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,46,763 दोपहिया वाहन बेचे थें।

मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 1,33,700 इकाई से घटकर 1,24,705 इकाई रही। वहीं इस दौरान स्कूटर की बिक्री बढ़कर 76,766 इकाई हो गई। इसने एक साल पहले इसी महीने में 67,533 स्कूटरों की बिक्री की थी।

टीवीएस मोटर ने कहा कि उसने दिसंबर में इलेक्ट्रिक दोपहिया आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 11,071 इकाइयां बेचीं।

इसके अलावा पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री भी कम होकर 14,346 इकाई रही। यह इससे एक साल पहले समान अवधि में 15,541 इकाई रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)