जरुरी जानकारी | टीवीएस मोटर की अप्रैल में बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,95,308 इकाई पर

नयी दिल्ली, दो मई टीवीएस मोटर कंपनी की अप्रैल में कुल बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,95,308 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले साल इसी महीने में उसने कुल 2,38,983 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,80,022 इकाई पर पहुंच गई, जबकि अप्रैल, 2021 में यह आंकड़ा 2,26,193 रहा था।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,80,533 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,31,386 इकाई थी।

मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 1,39,027 इकाई पर पहुंच गई जबकि कंपनी ने अप्रैल, 2021 में 1,33,227 वाहन बेचे थे।

इसके अलावा, स्कूटर की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 1,02,209 इकाई पर पहुंच गई जो अप्रैल, 2021 में 65,213 इकाई रही थी।

टीवीएस मोटर ने कहा कि कंपनी के नए उत्पादों को ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी को सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार से बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)