वाशिंगटन, 31 अगस्त अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर निजी हमला करते हुए उन्हें ‘‘बेकार’’ कहा है।
हैरिस (59) द्वारा बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में ‘सीएनएन’ के साथ अपने पहले बड़े साक्षात्कार के बाद ट्रंप ने उनपर हमले किए हैं।
भारतवंशी हैरिस अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला ट्रंप (78) से होगा।
ट्रंप ने शुक्रवार को ‘मॉम्स फॉर लिबर्टी’ नामक एक रूढ़िवादी गैर-लाभकारी संस्था की वार्षिक सभा में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह सिर्फ साक्षात्कार देतीं तो बेहतर होता, भले ही वे बहुत अच्छे न होते, लेकिन बेहतर होता... क्योंकि अब हर कोई देख रहा है और अब हम देख रहे हैं कि वह बेकार हैं। वह बेकार शख्स हैं।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हमें अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में एक और बेकार शख्स की आवश्यकता नहीं है।’’ ट्रंप ने संभवतः राष्ट्रपति जो बाइडन का जिक्र करते हुए यह बात कही, जिन्होंने पिछले महीने मुकाबले से बाहर होकर हैरिस का समर्थन किया था।
ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडन जून में ‘‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’’ के दौरान ‘‘तीखे तेवर’’ दिखाए थे। ट्रंप ने अफसोस जताया कि पिछले महीने मिल्वौकी (आरएनसी) में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्हें गलत व्यक्ति के पीछे लाखों खर्च करने पड़े।
ट्रंप ने पहले भी उपराष्ट्रपति हैरिस पर व्यक्तिगत हमले किए हैं। इससे पहले, ट्रंप ने हैरिस के रंग-रूप को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि वह ‘‘उनसे कहीं ज्यादा अच्छे दिखते हैं।’’
पूर्व राष्ट्रपति ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह हैरिस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने के ‘‘अधिकार’’ हैं क्योंकि उनके मन में हैरिस के लिए बहुत सम्मान नहीं है। ट्रंप ने हैरिस की नस्ली पहचान पर भी सवाल उठाया है।
सीएनएन के साथ बृहस्पतिवार को साक्षात्कार में हैरिस ने ट्रंप की उस टिप्पणी को नजरअंदाज कर दिया जिसमें उनके नस्ल पर सवाल उठाए गए। हैरिस ने जवाब दिया, ‘‘वही पुरानी, घिसी-पिटी रणनीति। कृपया अगला सवाल पूछें।’’
पेनसिल्वेनिया में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने साक्षात्कार पर संक्षिप्त टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा, ‘‘क्या आपने उन्हें कल रात टेलीविजन पर देखा। क्या वह हमारे देश की राष्ट्रपति बनने वाली हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता।’’
सीएनन ने साक्षात्कार का पूरा हिस्सा प्रसारित किया है, लेकिन ट्रंप और उनके सहयोगियों ने हैरिस की गलतियों पर परदा डालने के लिए इसका सीधा प्रसारण करने के बजाय साक्षात्कार को पहले से रिकॉर्ड करने के लिए समाचार चैनल की आलोचना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)