NAM vs OMA T20 World Cup 2024: रूबेन ट्रम्पेलमैन और डेविड वीज चमके, नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराया

रूबेन ट्रम्पेलमैन की शानदार गेंदबाजी और डेविड वीज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की.

NAM vs OMA T20 World Cup 2024: रूबेन ट्रम्पेलमैन और डेविड वीज चमके, नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराया
NAM vs OMA (Photo Credit: X)

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), तीन जून: रूबेन ट्रम्पेलमैन की शानदार गेंदबाजी और डेविड वीज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की. ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना पाई. यह भी पढ़ें: NAM vs OMA T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को चटाई धूल, डेविड विसे बने जीत के हीरो

नामीबिया ने वीज और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से सुपर ओवर में 21 रन बनाए. वीज ने इसके बाद गेंद संभाली और ओमान को केवल 10 रन ही बनाने दिए.

इससे पहले ट्रम्पेलमैन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली दो गेंदों पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने 21 रन देकर चार विकेट लिए जो नामीबिया की तरफ से टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्हें वीज का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रम्पेलमैन ने मैच की पहली दो गेंदों पर सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और ओमान के कप्तान आकिब इलियास को आउट किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एक और विकेट लिया.

ओमान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमेंं खालिद कैल ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 34 रन बनाए. उनके अलावा जीशान मकसूद ने 22 और अयान खान ने 15 रन का योगदान दिया।

नामीबिया के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उसकी तरफ से जान फ्राइलिंक ने 48 गेंदों में 45 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस डाविन (24) और इरास्मस (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.

ओमान की तरफ से मेहरान खान ने सात रन देकर तीन विकेट लिए और मैच को सुपर ओवर तक खींच दिया. नामीबिया के कप्तान इरास्मस सुपर ओवर में गेंद ट्रम्पेलमैन को सौंप सकते थे लेकिन उन्होंने वीज के अनुभव पर भरोसा दिखाया और दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस ऑलराउंडर ने टीम को निराश नहीं किया.

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए वीज ने मैच के बाद कहा,‘‘आज मेरी उम्र कुछ साल बढ़ गई. सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के कारण मुझे मदद मिली. मुझे खेल का अंदाजा था और मैं जानता था कि सुपर ओवर में मैं कुछ अच्छे शॉट लगा सकता हूं. गेंदबाजी करते हुए मुझे भरोसा था कि मैं लक्ष्य का बचाव कर सकता हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

OMN vs NAM ICC Cricket WC League 2 2023-27 Scorecard: ओमान के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, नामीबिया को 96 रनों पर समेटा, शकील अहमद ने झटके 4 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

OMN vs NAM ICC Cricket WC League 2 2023-27 Live Toss & Scorecard: नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, ओमान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन औए लाइव स्कोरकार्ड

Oman vs Namibia ODI Match Live Scorecard: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान और नामीबिया के बीच मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Namibia vs Oman Live Streaming: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नामीबिया और ओमान के बीच मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\