NAM vs OMA T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को चटाई धूल, डेविड विसे बने जीत के हीरो
NAM vs OMA (Photo Credit: X)

NAM vs OMA T20 World Cup 2024: आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 का तीसरा मैच नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में नामीबिया ने सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की. नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान 19.4 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई. ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा ख़ालिद कैल ने 34(39) रन बनाए. वहीं नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि अनुभवी खिलाड़ी डेविड विसे ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यह भी पढ़ें: NAM vs OMA T20 World Cup 2024: रुबेन ट्रम्पेलमैन ने मैच की पहली दो गेंदों पर इनस्विंग यॉर्कर से कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास को किया आउट, देखें वीडियो

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. माइकल वैन लिंगन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हालांकि इसके बाद जान फ्राइलिन्क ने निकोलस डेविन के साथ मिलकर पारी को संभाला. जान फ्राइलिन्क ने 48 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी लड़खड़ा गई. ओमान की और से मेहरान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. आखिरी ओवर में नामीबिया को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी. लेकिन नामीबिया के बल्लेबाज सिर्फ 4 रन ही बना सके. फिर मुकाबला सुपर ओवर में गया.

देखें ट्वीट:

सुपर ओवर में डेविड विसे और गेरहार्ड इरास्मस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना सकी. विसे ने सुपर ओवर शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में नामीबिया के तरफ से डेविड विसे ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.