Antigua Stats In T20I: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 47वां मुक़ाबला भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में आज खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था. ऐसे में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को हराकर भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी. दूसरी ओर बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सुपर-8 को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हाथों 28 रन से हार मिली. ऐसे में आइये देखते हैं एंटीगुआ के पिच पर कैसा है टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड. यह भी पढ़ें: IND vs BAN ICC T20 World Cup 2024: सुपर-8 में आजा बांग्लादेश से टीम इंडिया की टक्कर, सेमीफाइनल के टिकट पर कप्तान रोहित शर्मा की नजर
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एंटीगुआ का रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एंटीगुआ के मैदान पर अब तक कुल 6 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाले टीम ने मैच जीता है. जबकि दो बार इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने लक्ष्य का डिफेंड किया है.
टी20 अंतराष्ट्रीय में एंटीगुआ के आंकड़े
वहीं सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में अब तक कुल टी20 अंतराष्ट्रीय में कुल 35 मैच खेले हैं. जिसमें 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है. जबकि 17 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 का है. जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 105 है. हालांकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 194 रन बनाए थे. जबकि ग्रुप स्टेज मैचों के दौरान इंग्लैंड ने यहां पर ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 47 रनों पर आल आउट कर दिया था.
बता दें की बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक केवल 1 मैच खेला है. जो हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 म खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेली हैं.