
Namibia National Cricket Team vs Oman National Cricket Team Match Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 53वां मुकाबला 16 फरवरी(रविवार) को अल अमरात(Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1)(Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1) में खेला जा रहा हैं. नामीबिया की टीम ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 96 रनों पर ऑलआउट हो गई. नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन ओमान के गेंदबाजों ने उन्हें सस्ते में समेट दिया. अब ओमान की टीम को जीत के लिए सिर्फ 97 रन बनाने होंगे, जो इस पिच पर आसान लक्ष्य माना जा सकता है. नामीबिया के गेंदबाज क्या मुकाबले में वापसी कर सकते हैं या ओमान इस मैच को आसानी से अपने नाम करेगा. यह भी पढ़ें: नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, ओमान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन औए लाइव स्कोरकार्ड
ओमान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए नामीबिया को 33.1 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया. शकील अहमद सबसे घातक साबित हुए, जिन्होंने 9 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, आमिर कलीम ने 10 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट झटके. जय ओडेदारा (6-1-24-2) और बुक्कपट्टनम सिद्धार्थ (7-1-26-1) ने भी अहम योगदान दिया. समय श्रीवास्तव ने भी 1.1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया.
नामीबिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. निकोल लॉफ्टी-ईटन 30 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 15 रन बनाए. रूबेन ट्रंपलमैन ने 14 रन का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.
टीम की शुरुआत ही खराब रही, जब जेपी कॉट्जे (1) और ज़ेन ग्रीन (6) सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद नामीबिया के विकेट लगातार गिरते रहे. 19 रन के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट खो दिए थे. निकोल लॉफ्टी-ईटन और गेरहार्ड इरास्मस ने टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की, लेकिन 54 रन के स्कोर पर कप्तान इरास्मस के आउट होते ही नामीबिया की रही-सही उम्मीदें भी खत्म हो गईं.