आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के कार्यकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर करेंगे ट्रम्प

वाशिंगटन, 22 अप्रैल (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह देश में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के सरकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर कर देंगे।

उन्होंने कहा कि यह कदम कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक गिरावट से श्रमिकों की रक्षा करेगा।

उल्लेखनीय है कि आव्रजन ट्रम्प के रूढ़ीवादी आधार के लिए प्रमुख मुद्दा है जिसे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले वह हवा देना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं हमारे देश में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के सरकारी आदेश पर आज हस्ताक्षर कर दूंगा।’’

राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 60 दिनों के लिए ग्रीन कार्ड (स्थायी निवास परमिट) जारी करने पर रोक लगाएंगे लेकिन अस्थायी कामगारों जैसे कृषि मजदूरों को इससे छूट देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अमेरिका में दोबारा लॉकडाउन खुलने पर मैं नौकरियों के मामले में अमेरिकी बेरोजगारों की पहले मदद करूंगा।’’

ट्रम्प ने कहा, ‘‘यह अमेरिकियों के प्रति नाइंसाफी होगी अगर विदेश से आने वाले कामगारों को उनकी जगह नौकरी दी जाए।’’

उल्लेखनीय है अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,25,000 से अधिक मामले आए हैं और 45,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमेरिका दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

कोरोना वायरस से लागू वैश्विक लॉकडाउन से अबतक 2.2 करोड़ अमेरिकियों की नौकरी चली गई है लेकिन आव्रजन पर ट्रम्प के कार्यकारी आदेश से सियासी खींचतान बढ़ने के आसार है और उम्मीद की जा रही कि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी फैसले का विरोध करते हुए आदेश के खिलाफ अदालत भी जाएगी।

टेक्सास के सांसद जोकिन कास्त्रो ने ट्रम्प के फैसले की आलोचना करते हुए इसे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नाकामी से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने 2019 में अमेरिका में 5,77,000 लोगों को वैध तरीके से स्थायी निवास की अनुमति दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)