विदेश की खबरें | ट्रंप ने जर्मनी से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया

वाशिंगटन, छह जून राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी से हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। मीडिया में आई कई खबरों में यह जानकारी दी गई।

अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से वहां अपने सैनिकों की तैनाती करता रहा है और वर्तमान में जर्मनी में 34,500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।

यह भी पढ़े | अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने COVID-19 को लेकर कहा- वैक्सीन को लेकर जल्द दे सकतें हैं Good News.

वॉल स्ट्रीट जर्नल और वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस फैसले के बाद से जर्मनी में अमेरिकी सैनिकों की संख्या 25,000 तक सीमित हो सकती है।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि प्रशासन इस कदम पर बीते सितंबर से विचार कर रहा है और इसका जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के फैसले से कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़े | जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस के धक्के से 75 साल के शख्स का फटा सिर, हालात गंभीर- VIDEO वायरल होने पर दो पुलिस वाले निलंबित.

हाउस फॉरेन अफेयर्स समिति के अध्यक्ष एलियट एंजेल ने इसे बिना सोच विचार के लिया गया फैसला बताया।

वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इस फैसले के बारे में जर्मनी को शुक्रवार तक भी सूचित नहीं किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)