पूरी दुनिया के सामने कोरोना वायरस एक ऐसा संकट बनकर उभरा है, जिसका कोई तोड़ किसी भी देश के पास नहीं है. वैक्सीन की खोज जारी है लेकिन अब तक किसी भी देश को इसमें कामयाबी नहीं मिली है. कोरोना वायरस के कारण लाखों लोग संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमने कल वैक्सीन पर एक बैठक की थी, हम अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं. वैक्सीन पर बहुत प्रगति हो रही है. अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि हमने वैक्सीन के 2 मिलियन से भी ज्यादा डोज बना लिया है. जैसे ही सुरक्षा मानको में ये सफल हो जाएगा इनका ट्रांसपोटेशन शुरू कर दिया जाएगा.
ट्रंप ने कहा कि हम सबके साथ काम करेंगे. लेकिन जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने चीन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हम दुनिया के साथ काम कर रहे हैं और हम चीन के साथ भी काम करेंगे. यह भी पढ़ें:- एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर होगा शुरू, WHO ने दी मंजूरी.
COVID-19 का सबसे अधिक असर अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कुल 1 लाख 8 हजार 208 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 18 लाख 72 हजार 557 मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ताकतवर देश होने के बाद भी अमेरिका करोना का आगे सबसे अधिक बेबस नजर आ रहे हैं.
ANI का ट्वीट:-
In fact, we are ready to go in terms of transportation & logistics. We have over 2 million ready to go, if it checks out for safety: US President Donald Trump. #COVID19 https://t.co/I4HDg12u9c
— ANI (@ANI) June 5, 2020
दुनियाभर में शुक्रवार सुबह तक कुल 66 लाख 01 हजार 349 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 89 हजार 645 रही. कोविड-19 संक्रमण के 5 लाख 84 हजार 16 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 40 हजार 538 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि वहीं, 2 लाख 83 हजार 79 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 40 हजार 660 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 34 हजार 13 मामलों के साथ इटली, 2 लाख 26 हजार 713 लोग संक्रमित हो चुके हैं.