देश की खबरें | ठाणे में ट्रक डिवाइडर से टकराया, दो की मौत

ठाणे, 22 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे में लोहे के सरिये और पाइप से लदा एक ट्रक एक पुल पर बने डिवाइडर से टकराने के बाद एक खंभे से भिड़ गया जिससे वाहन चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को आधी रात के बाद हुई।

उन्होंने बताया कि यह हादसा घोडबंदर रोड के पाटलीपाड़ा पुल पर हुआ, जब ट्रक नवी मुंबई से गुजरात जा रहा था।

ठाणे नगर निगम में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यातायात पुलिस ने देर रात 12 बजकर 35 मिनट पर इस घटना की सूचना स्थानीय नियंत्रण कक्ष को दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि पाटलीपाड़ा पुल पार करते समय चालक ट्रक पर से अपना नियंत्रण गंवा बैठा और बेकाबू वाहन बीच के डिवाइडर से टकराकर खंभे से जा भिड़ा, जिससे ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।’’

यातायात पुलिसकर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं।

तड़वी ने बताया कि ट्रक चालक एवं उसके सहायक को तुरंत ठाणे के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ट्रक चालक विनोद (42) और सहायक रहीम पठान (25) के रूप में हुई है तथा वे दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

दुर्घटना के कारण लगभग आठ टन वजनी लोहे के सरिये और पाइप सड़क पर बिखर गए और क्षतिग्रस्त वाहन से तेल भी मार्ग पर फैल गया, जिससे दोनों दिशाओं में यातायात बाधित हो गया।

उन्होंने बताया कि सड़क को साफ करने में लगभग तीन घंटे लगे जिसके बाद यातायात को बहाल किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)