मियामी में अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि एडवर्ड में सबसे तेज गति की हवाएं 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। यह तूफान करीब 57 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ रहा है। यह फिलहार केप रेस, न्यूफाउंडलैंड, कनाडा से करीब 853 किलोमीटर दक्षिण में है।
इसे लेकर किसी भी तटीय तूफान की चेतावनी नहीं दी गई है। एडवर्ड के सोमवार शाम तक उष्णकटिबंधीय तूफान के बाद का तूफान रूप ले लेने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े | चीन का सनसनीखेज आरोप- हमारा डेटा चोरी कर रहा है आस्ट्रेलिया.
कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी में तूफान पर शोध करते वाले फिल क्लोत्जबाक के मुताबिक एडवर्ड रिकॉर्ड में सबसे पहले नामित पांच तूफानों में से एक है। इससे पहले रिकॉर्ड में एमिली तूफान था जो 12 जुलाई, 2005 को आया था।
एक जून को तूफान के मौसम की आधिकारिक शुरुआत से पहले अटलांटिक में दो नामित तूफान उठे।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2,31,000 के पार.
उष्णकटिबंधीय तूफान आर्थर 16 मई को फ्लोरिडा के तट के पास बना था जबकि उष्णकटिबंधीय तूफान बेर्था 27 मई को दक्षिण कैरोलीना तट से अचानक टकराया था।
इस साल की शुरुआत में रिकॉर्ड पर मौजूद पहला उष्णकटिबंधीय चक्रवात भी पूर्वी उत्तर प्रशांत में बना जो 25 अप्रैल को मेक्सिको के तट से टकराया था।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)