UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मजदूरों को ले जा रही ट्रॉली पलटी, एक की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. कोतवाली बिसौली के निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि बिसौली कस्बे के रहने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से गदगांव गए थे.

शुक्रवार देर शाम वहां से वापस लौटते समय सहसवान मार्ग पर स्थित रानेट गांव के मोड़ पर अचानक ट्रॉली का टायर पंचर हो गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. यह भी पढ़ें : UP: मेरठ में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से पांच की मौत

इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबकर अजय कुमार (14) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हो गए. जिन्हें बिसौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.