कोपेनहेगन, 24 अगस्त भारतीय जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में बृहस्पतिवार को कड़े मुकाबले में चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान से हारकर बाहर हो गई ।
दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी पिछले दो सत्र में आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन अपने से मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं कर सकी। उन्हें 42 मिनट के भीतर चीनी जोड़ी ने 21 . 14, 21 . 9 से हराया ।
दोनों जोड़ियों के बीच यह दूसरा ही मुकाबला था । पिछले साल जर्मन ओपन में भी दुनिया की नंबर वन चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हराया था ।
चेन और जिया विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और उनके नाम तीन बीडब्ल्यूएफ खिताब भी हैं ।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाय मिला था ।
उन्होंने सकारात्मक शुरूआत करके 5 . 2 से बढत बना ली और कुछ अच्छी रेलियां भी लगाई । उनकी अनुभवी विरोधी टीम ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 6 . 6 कर दिया ।
ब्रेक तक चीनी जोड़ी ने 11 . 7 की बढत बना ली । त्रिसा ने कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट खेलकर स्कोर 10 . 14 किया लेकिन इसके बाद चीनी जोड़ी ने वापसी कर मौका नहीं दिया ।
दूसरे गेम में भी जिया ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को दबाव में रखा । चीनी जोड़ी ने लगातार बढत बनाये रखी और दूसरे गेम के साथ मुकाबला जीता ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)