जरुरी जानकारी | त्रिपुरा का जीएसटी संग्रह पांच साल में दोगुना से अधिक हुआ: उपमुख्यमंत्री

अगरतला, 21 जुलाई त्रिपुरा में पिछले पांच साल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दोगुना से अधिक हो गया है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विष्णु देव वर्मा ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘राज्य में जीएसटी संग्रह (क्षतिपूर्ति के बिना) वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 1,282.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2017-18 में यह 479.71 करोड़ रुपये था।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी राज्यों को एक साथ लाना आसान नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू किया है। यह न केवल भौगोलिक एकीकरण है बल्कि सरकार, करदाताओं और कर अधिकारियों के बीच एकीकरण भी है।’’

वर्मा के पास वित्त विभाग भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा के कुल कर संग्रह में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुर्द है। इसके साथ ही केंद्र नियमित आधार पर राज्य को जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी कर रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)