West Bengal Election 2021: सीएम ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, जितेंद्र तिवारी टीएमसी छोड़ BJP में हुए शामिल

दो मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से नेताओं का पार्टी छोड़ना जारी है. इसी क्रम में पश्चिम बर्धमान जिले के पंडावेश्वर से दो बार के पार्टी विधायक एवं आसनसोल के पूर्व महापौर जितेंद्र तिवारी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

जितेंद्र तिवारी बीजेपी में हुए शामिल (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 2 मार्च: दो मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से नेताओं का पार्टी छोड़ना जारी है. इसी क्रम में पश्चिम बर्धमान जिले के पंडावेश्वर से दो बार के पार्टी विधायक एवं आसनसोल (Asansol) के पूर्व महापौर जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए.

तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी लेकिन बीजेपी द्वारा पिछले साल दिसंबर में उन्हें पार्टी में शामिल करने से इनकार करने के बाद वह मायूस हो गए थे. वह हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ गठित की

उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं राज्य के विकास के लिए काम करना चाहता हूं. तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए काम करना संभव नहीं था.’’ 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे.

Share Now

\