देश की खबरें | रोजगार पर राष्ट्रीय नीति की मांग को लेकर 16 अगस्त को दिल्ली में निकालेंगे तिरंगा मार्च : गोपाल राय

नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली में विभिन्न नागरिक संगठन ‘संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति’ के बैनर तले राष्ट्रीय रोजगार नीति की मांग को लेकर 16 अगस्त को तिरंगा मार्च निकालेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘देश की बात फाउंडेशन’ के संस्थापक राय ने कहा कि पूरे देश से करीब 200 संगठन नंद नगरी से जंतर-मंतर तक 21 किलोमीटर की दूरी तक मार्च निकालेंगे।

देश में ‘‘बड़े पैमाने पर बेरोजगारी’’ को रेखांकित करते हुए राय ने कहा कि केंद्र ने हाल में संसद में जानकारी दी है कि पिछले आठ वर्षों में 22 करोड़ लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है, जिनमें से केवल 7.22 लाख लोगों को रोजगार मिला।

राय ने कहा, ‘‘ केंद्र कहता है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। इसका अभिप्राय है कि आजादी के 70 साल होने के बावजूद अधिकतर लोगों को सम्मानजनक जीवनयापन के लिए रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाए हैं।’’

उन्होंने कहा कि रोजगार आंदोलन लोगों के बीच इस मुद्दे के प्रति जागरूकता पैदा करने और केंद्र सरकार पर रोजगार को लेकर राष्ट्रीय नीति के लिए दबाव बनाने की पहल है।

मंत्री ने कहा कि भारत तेजी से विकसित नहीं करेगा, अगर बेरोजगारी रहेगी और लोग सरकार पर निर्भर होंगे।

राय ने स्पष्ट किया कि संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति का दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका फाउंडेशन पिछले डेढ़ साल से रोजगार के मुद्दे पर स्वतंत्र तरीके से काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि समिति ने रोजगार नीति का मसौदा बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा था, लेकिन अबतक वहां से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राय ने बताया कि समिति ने 16 अगस्त से 21 अगस्त तक जंतर-मंतर पर रोजगार आंदोलन के तहत प्रदर्शन का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आगे के कार्यक्रम की जानकारी पुलिस से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति मिलने के बाद दी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)