नयी दिल्ली, 14 सितंबर संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वर्तमान लोकसभा के सदस्य एच वसंतकुमार और 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी । इसके बाद सदन की कार्यवाही 9 बजकर करीब 20 मिनट पर एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
कोविड-19 महामारी की परिस्थिति के बीच सामाजिक दूरी और संबंधित दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सदन की कार्यवाही सुबह नौ बजे आरंभ हुई।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी ने कसी कमर, ‘चुनावी चक्रव्यूह’ तोड़ने के लिए तैयार किए ‘हथियार’.
सदन की बैठक आरंभ होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को ‘भारत रत्न’ मुखर्जी, पंडित जसराज, वसंत कुमार और 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी।
इसके बाद सदन ने कुछ पल मौन रखकर इन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी। सदन में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने अपने दायित्व निर्वाह करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओें को भी श्रद्धांजलि दी गई। फिर बिरला ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।
बिरला ने कहा कि उन्हें सदन को पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के दुखद निधन के बारे में सूचित करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रणब मुखर्जी देश में वर्तमान युग के महानतम राजनेताओं में से एक थे। मात्र 34 वर्ष की अवस्था में वह उच्च सदन के सदस्य बने । वह सच्चे अर्थो में लोकतंत्र की मूल भावना के उपासक थे । वह एक प्रभावी वक्ता, कुशल प्रशासक और सफल राजनेता थे । संसदीय परंपराओं और इतिहास के संबंध में उनका ज्ञान और अनुभव अद्वितीय थ । विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र सेवा का उनका पांच दशकों से अधिक का अनुभव रहा ।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन नई दिल्ली में 31 अगस्त 2020 को 84 वर्ष की आयु में हुआ ।
बिरला ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सदस्य एच वंसत कुमार के निधन की भी सदन को जानकारी दी ।
अध्यक्ष ने सदन को सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन के बारे सदन को अवगत कराया ।
लोकसभा अध्यक्ष ने 13 पूर्व सदस्यों के निधन की भी सूचना दी । इन दिवंगत पूर्व सदस्यों में गुरादास सिंह बादल, डा. नेपाल सिंह, अजीत जोगी, पी नामग्याल, पारसनाथ यादव, माधव राव पाटिल, सरोज दूबे, हरिभाऊ माधव जावले, लालजी टंडन, कमल रानी, चेतन चौहान, सुरेन्द्र प्रकाश गोयल एवं डा. रधुवंश प्रसाद सिंह शामिल हैं ।
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)