देश की खबरें | महाराष्ट्र दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मुंबई, एक मई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 63वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘संयुक्त महाराष्ट्र’ अभियान के शहीदों को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे भी हुतात्मा चौक पहुंचे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य की स्थापना के लिए संयुक्त महाराष्ट्र अभियान लभगभ पांच वर्ष चला था। दक्षिण मुंबई में यह स्मारक 106 शहीदों की याद में बनवाया गया था। तत्कालीन ‘बाम्बे प्रेसिडेंसी’ के मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाने के निर्देश दिए थे।

यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के लोगों को 63वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संयुक्त महाराष्ट्र की स्थापना के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

शिव-शाखा के अनुसार यह हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के ‘शिवराज्याभिषेक’ का 350वां वर्ष है तथा इस अवसर पर दो से नौ जून तक शिवराज्याभिषेक महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘ छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थल शिवनेरी में मराठा योद्धा पर एक संग्रहालय बनवाया जाएगा। इसके अलावा पुणे के अंबेगांव में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज कॉन्सेप्ट गार्डन’ का भी निर्माण कराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 28 मई को सावरकर की जंयती को राज्य सरकार ‘‘स्वतंत्रवीर गौरव दिन’’ के तौर पर मनाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)