IFFI 2021: मशहूर फिल्मकार Satyajit Ray को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में दी जाएगी श्रद्धांजलि
सत्यजीत रे (Photo Credits: Wikimedia Commons)

IFFI 2021: इक्यावनवें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) में महान फिल्मकार सत्यजीत रे (Satyajit Ray)  की पांच प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन करके उनके योगदान को याद किया जाएगा. हर वर्ष 20-28 नवंबर के दौरान गोवा में होने वाला यह समारोह पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था जो अब 16-24 जनवरी के दौरान होगा. रे को श्रदांजलि के तौर पर इस समारोह में उनकी ‘पाथेर पांचाली’, ‘चारूलता, ‘सोनार केल्ला’ , पहली हिंदी फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और ‘घरे बैरे’ प्रदर्शित की जाएगी.

इस समारोह के पैनोरमा खंड में तुषार हीरानंदानी की निर्देशित फिल्म ‘सांढ की आंख’ पहली फिल्म होगी। उसमें तापसू पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया है. यह भी पढ़े: दिवंगत ऑस्कर विजेता फिल्मकार ‘सत्यजीत रे’ को उनकी जन्म शती पर फिल्म जगत ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

इस 51 वें फिल्म समारोह में विभिन्न खंडों में 224 फिल्में दिखायीं जाएंगी.  यह समारोह कोरोना वायरस महामारी के चलते हाइब्रिड प्रारूप में होगा।इस साल बांग्लादेश मुख्य केंद्र देश हैं और वहां की चार फिल्में दिखायी जाएंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)