Jharkhand: आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के आदिवासियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं : नड्डा
(Photo Credit: Twitter)

रांची, 28 अक्टूबर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन जैसे आदिवासी मुख्यमंत्री ने झारखंड में आदिवासियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करते हुए नड्डा ने एक रैली में कहा कि सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘कई घोटालों में शामिल’’ है.

उन्होंने दावा किया, ‘‘लोगों का उत्साह दिखाता है कि उन्होंने यहां फिर से कमल खिलाने का संकल्प ले लिया है. सोरेन के नेतृत्व में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है। झारखंड के मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हेमंत सोरेन जैसे आदिवासी मुख्यमंत्री ने राज्य में आदिवासियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.’’

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार भूमि, बालू और अन्य माफियाओं को संरक्षण दे रही है, यही वजह है कि सोरेन सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और अन्य एजेंसियों की राडार पर है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सोरेन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)