देश की खबरें | अवैध बजरी परिवहन के आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोपी पुलिस अधिकारियों का तबादला
Corona

जयपुर, 30 मई अवैध बजरी परिवहन करने वाले आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोप का सामना कर रहे दूदू के पुलिस सर्किल अधिकारी, फागी थानाधिकारी और एक सहायक उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है।

मामलें की जांच पूरी होने तक उन्हें शनिवार को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के कार्यालय से सबद्ध किया गया।

जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को डंपर से अवैध बजरी परिवहन मामलें में स्थानीय भाजपा नेता सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कया गया था।

जब पुलिस दल ने बजरी डंपर को रोका तो चालक रामधन ने दल से पूछा कि डंपर को क्यों रोका गया है जब रामेश्वर मीणा के जरिये सर्किल अधिकारी से लेकर थानाधिकारी को मासिक बंधी (महीने में एकमुश्त राशि)पहुंचाई जा रही है।

डंपर चालक और क्लीनर ने मीणा को घटना स्थल पर बुला लिया था।

पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘‘अवैध बजरी परिवहन मामलें में रामेश्वर मीणा सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया है। डंपर को एक कार एस्कोर्ट कर रही थी। मीणा भाजपा का एक स्थानीय नेता है।’’

उन्होंने बताया कि दूदू के सर्किल अधिकारी विजय सेहरा, फागी थानाधिकारी हरी नारायण शर्मा और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद को उनके वर्तमान पदों से हटा कर जांच पूरी होने तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अटैच किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के लिये स्थानांतरित किया गया है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)