राजनीतिक दल के विरोध-प्रदर्शन के कारण आईटीओ के पास यातायात बाधित रहेगा: दिल्ली पुलिस

दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर एक राजनीतिक दल के विरोध-प्रदर्शन के कारण शनिवार को आईटीओ पर यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने यात्रियों को आईटीओ की ओर जाने वाली सड़कों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी.

नयी दिल्ली, 20 जुलाई : दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर एक राजनीतिक दल के विरोध-प्रदर्शन के कारण शनिवार को आईटीओ पर यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने यात्रियों को आईटीओ की ओर जाने वाली सड़कों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी.

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर आईटीओ चौक, मिंटो रोड और आस-पास की अन्य सड़कों पर भारी यातायात रहेगा. डीडीयू मार्ग पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक यातायात के लिए बंद रह सकता है. यह भी पढ़ें : Gujarat: सीमा पर गश्त के दौरान भीषण गर्मी से BSF के अधिकारी और जवान की मौत

कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.’’ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वह दिल्ली में पेड़ों की कटाई के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेगी.

Share Now

\