नयी दिल्ली, 12 सितंबर : राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद जलभराव के कारण बृहस्पतिवार को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली सहित कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया. इंडिया गेट, जनपथ रोड, आर के पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, सफदरजंग, उत्तम नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश और रोहिणी सहित दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह हल्की बारिश हुई. पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सड़क पर बड़े गड्ढे होने के कारण उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के टी-प्वाइंट से पंखा रोड की ओर जाने वाले मार्ग में ओल्ड पंखा रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है.
दिल्ली यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण मुकरबा चौक से आजादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है.’’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि खानपुर टी प्वाइंट से महरौली की ओर जाने वाले मार्ग पर एम.बी. रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. इसी तरह रोहतक रोड पर भी जलभराव के कारण यातायात जाम हो गया. पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ रोड पर नवादा से उत्तम नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बीएसईएस द्वारा किए जा रहे कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. यह भी पढ़ें : UP House Collapse: मैनपुरी में भारी बारिश से मकान गिरने की दो घटनाओं में 5 लोगों की मौत
पेशे से अधिवक्ता एक यात्री रोहित तोमर ने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन में इहबास अस्पताल के पास भारी जाम था. एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए मुझे कड़कड़डूमा अदालत पहुंचने में आधा घंटा अधिक लग गया.’’ पश्चिमी दिल्ली में ब्रिटानिया फ्लाईओवर और पंजाबी बाग के पास तथा उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर भी यातायात जाम की सूचना है. एक अन्य यात्री गौरव कुमार ने बताया कि हैदरपुर और रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास यातायात प्रभावित हुआ.