Delhi Tractor Rally Violence: पंजाब भाजपा ने गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की बुधवार को आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ‘परोक्ष समर्थन’ ने विध्वंसकारी बलों को बढ़ावा दिया है।यहां जारी बयान में पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाया कि वह देश का सिर शर्म से झुकाने वाले ‘राष्ट्र विरोधी बलों’ का साथ दे रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर आयोजित किसानों की ट्रैक्टर परेड का लक्ष्य कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग करना था.
दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति भी दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गए। कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा.किसानों का एक समूह लाल किला भी पहुंच गया और वहां गुंबद पर तथा ध्वज स्तंभ पर झंडे लगा दिए। इस स्तंभ पर केवल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है. दिल्ली में हुई घटना की सभी राजनीतिक दलों ने एकस्वर में आलोचना की है और अब एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. यह भी पढ़े: Tractor Rally Violence: दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव को हटाने की मांग
शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आप के ‘‘परोक्ष समर्थन’’ के कारण ही ‘विध्वंसकारी बलों’’ को प्रोत्साहन मिला और गणतंत्र दिवस के दिन देश का अपमान झेलना पड़ा.उन्होंने आरोप लगाया कि लाल किले पर देश को शर्मसार करने वाले ‘‘राष्ट्र विरोधी बलों’’ को अमरिंदर सिंह का समर्थन प्राप्त है.राज्य भाजपा प्रमुख ने कहा कि मंगलवार को हुई घटना पार्टी के रुख को मजबूत करती है कि किसान आंदोलन में तमाम ‘राष्ट्र विरोधी तत्व’ प्रवेश कर गए हैं और देश का नाम बदनाम कर रहे हैं।
शर्मा ने पंजाब के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)