Food Poisoning Case: फॉक्सकॉन तमिलनाडु संयंत्र के प्रबंधन को बदलेगा, एप्पल ने इकाई को निगरानी में रखा
ऐप्पल (Photo Credits: Wikimedia Commons )

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर : एप्पल के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद अपने स्थानीय प्रबंधन दल का पुनर्गठन कर रहा है. दूसरी ओर एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है.

फॉक्सकॉन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा, जबकि कामकाज फिर से शुरू करने से पहले जरूरी सुधार किए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद वह उन्हें मदद देना जारी रखेगी. फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बयान में कहा, ‘‘हम अपने स्थानीय प्रबंधन दल और अपनी प्रबंधन प्रणालियों का भी पुनर्गठन कर रहे हैं, ताकि जरूरी उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जा सके.’’ यह भी पढ़ें : Flipkart Year End Sale: स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर छूट! सस्ते में मिल रहे ये धाकड़ फोन, खरीदने के लिए सिर्फ कल तक का मौका

इस बीच एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है और कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि संयंत्र में दोबारा काम शुरू होने से पहले सख्त मानकों को पूरा किया जाए. एप्पल के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, ‘‘हम हालात की बारीकी से निगरानी जारी रखेंगे.’’