इस्लामाबाद, 10 अगस्त पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 539 नये मरीज सामने आने के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,84,660 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि गत रात 15 और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। इसके साथ ही पाकिस्तान में अबतक 6,097 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।
यह भी पढ़े | Pakistan में भारी बारिश से 64 लोगों की मौत.
मंत्रालय ने बताया कि 2,60,764 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 776 मरीजों की हालत गंभीर है।
मंत्रालय ने कहा कि 539 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,84,660 हो गई।
यह भी पढ़े | Firing In Washington: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में फायरिंग, 1 शख्स की मौत, 9 घायल.
मंत्रालय के मुताबिक सिंध प्रांत में सबसे अधिक 1,23,849 मामले आए हैं जबकि पंजाब में 94,477, खैबर पख्तूनख्वा में 34,692,इस्लामाबाद में 15,261, बलूचिस्तान में 11,906, गिलगित बालतिस्तान में 2,334, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,141 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि अबतक पाकिस्तान में 21,47,584 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 20,495 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)