देश की खबरें | केरल मे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई केरल में सोमवार को 702 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से कम से कम 43 स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब यानी 19,727 हो गई है।

इस अवधि में 745 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं, कोविड-19 की वजह से कोझिकोड और कोट्टयम जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पत्रकारों को बताया कि 9,611 कोविड-19 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं जबकि 10,054 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 1.55 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 483 नये मरीज पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने की वजह इस महामारी की चपेट में आए जबकि 35 लोगों के संक्रमण के स्रोत की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने बताया कि 75 संक्रमित लोग विदेश से लौटे हैं जबकि 91 संक्रमित दूसरे राज्यों से लौटे हैं।

उन्होंने नये मामलों की जिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि तिरुवनंतपुरम में 161, मलाप्पुरम में 86, इडुकी में 70, कोझिकोड में 68, कोट्टयम में 59, पलक्कड में 41, त्रिशूर में 40, कन्नूर-कासरगोड में 38-38, अलपुझा में 30, कोल्लम में 22, पथनमथिट्टा -वायनाड में 17-17, एर्नाकुलम में 15 मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केरल में गत 24 घंटे में 18,417 नमूने जांच के लिए भेजे गए।

उन्होंने बताया कि इस समय केरले में 1,55,147 लोग निगरानी में हैं, 9,397 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 1,237 लोगों को आज भर्ती किया गया।

विजयन के मुताबिक अबतक राज्य में 3,54,480 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,842 नमूनों के नतीजों का इंतजार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)